लाहौर। पाकिस्तान की सत्ता गंवा चुके पूर्व पीएम इमरान खान अब अलग-अलग शहरों में रैली, जलसा कर अपनी जान को खतरा बता रहे हैं। वहीं पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पार्टी की शीर्ष नेता मरियम नवाज ने चुनौती दी कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कथित ‘हत्या की साजिश’ का सबूत दिखा देते हैं तो सरकार उन्हें अभी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी जा रही सुरक्षा से ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराएगी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज का यह बयान तब आया है जब खान ने शनिवार को दावा किया कि पाकिस्तान और विदेश में उनकी हत्या की ‘साजिश’ रची गई। इमरान खान ने दावा किया कि अगर उन्हें कुछ होता है तो लोगों को एक वीडियो संदेश के जरिए दोषियों के बारे में पता चल जाएगा, जो उन्होंने हाल में रिकॉर्ड किया है तथा एक सुरक्षित स्थान पर रखा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम ने इमरान खान के सनसनीखेज दावों पर संदेह जताया और उनसे तत्काल वीडियो जारी करने के लिए कहा है ताकि उचित उपाय किए जा सकें।मरियम ने रविवार को पाकिस्तान में गुजरात जिले के कोटला में कहा, ‘अगर इमरान वह वीडियो दिखाते हैं जिसमें उन्होंने उन लोगों के नाम रिकॉर्ड किए हैं जिन्होंने उनकी हत्या की साजिश रची, तो हम उन्हें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराएंगे।’ पीएमएल-एन की वरिष्ठ नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि वह खान की लंबी उम्र की दुआ करेंगी ताकि वह मौजूदा सरकार के तहत पाकिस्तान की प्रगति देख सकें। उन्होंने दावा किया, ‘मुझे विश्वास है कि वीडियो की बातचीत एक और झूठ है। मैं इमरान को गारंटी देती हूं कि मेरे पिता नवाज शरीफ का दिल बहुत बड़ा है और वह आपके लिए हमारे प्रधानमंत्री को दी जा रही सुरक्षा से भी ज्यादा सुरक्षा देने का प्रावधान करेंगे।’ वहीं, इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में किसी भी ‘शक्तिशाली हत्यारे’ को जवाबदेह नहीं ठहराया गया है। खान ने कहा, ‘पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान, एक और प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की न्यायिक हत्या और जनरल जियाउल हक की विमान दुर्घटना में मौत के मामले कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और किसी को जवाबदेह नहीं ठहराया गया।’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष ने भारत की ‘स्वतंत्र’ विदेश नीति के लिए एक बार फिर उसकी तारीफ की।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post