कृष्णा तीनों प्रारूपों में भारत की ओर से खेलें : बटलर

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड के जोस बटलर ने युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनमें एक सफल तेज गेंदबाज बनने की सभी योग्यताएं हैं। साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि कृष्णा तीनों प्रारूपों में भारत की ओर से खेलें। कृष्णा ने पिछले साल मार्च में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते ही एक साल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने अपनी गति और उछाल से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान करने के साथ ही आईपीएल में अपनी पिछली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।बटलर ने कहा, ‘‘कृष्णा के पास गति और कौशल है। ऐसे में खेल के सभी प्रारूपों में भारत के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज बनने के सभी गुण उसमें हैं। मैं उसे भारतीय टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए भी देखना चाहता हूं।’’बटलर के अनुसार टीम को आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के रहने का भी लाभ मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों का अनुभव अमूल्य है। उन खिलाड़ियों का टीम में होना शानदार है, हमारे पास काफी अनुभव है। मुंबई के खिलाफ मैच जब हमें विकेट की जरूरत थी तब अश्विन ने शानदार विकेट हासिल किया और फिर चहल ने भी विकेट लेकर इस सिलसिले को आगे बढ़ाया। यह सभी शीर्ष स्तर का अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि कैसे चीजों को अंतिम स्तर तक पहुंचाया जाता है।’’वहीं कप्तान संजू सैमसन को लेकर बटलर ने कहा कि जब उन्होंने एक साथ खेलना शुरू किया था तब की तुलना में यह विकेटकीपर बल्लेबाज अब एक खिलाड़ी के रूप में अधिक परिपक्व हुआ है। वहीं मैच के परिणाम पर ओस के प्रभाव को लेकर इस बल्लेबाज ने कहा कि यह हमारे हाथ में नहीं है पर हमें अब गीली गेंद से खेलने का अभ्यास हो गया है। हमें इसके साथ सामंजस्य बिठाना ही होगा।