जिनेवा ओपन के जरिये एटीपी टूर में वापसी करेंगे मेदवेदेव

जिनेवा। टेनिस स्टार दानिल मेदवेदेव सहित अन्य रुसी खिलाड़ी विंबलडन में नजर नहीं आयेंगे। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव सहित अन्य रुसी खिलाड़ियों पर रुस के यूक्रेन पर हमले के विरोध में यह प्रतिबंध लगा है। मेदवेदेव अब जिनेवा ओपन के जरिये एटीपी टूर में वापसी कर सकते हैं। वह हर्निया की सर्जरी के कारण पांच सप्ताह से खेल से दूर थे। मेदवेदेव ने रूस के यूक्रेन पर हमले और बाद के हालातों को बहुत परेशान करने वाला बताया है।मेदवेदेव ने इससे पहले भी कहा था कि वह शांति चाहते हैं। अधिकतर खेल संघों ने रूसी टीम और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिबंधित कर रखा है हालांकि एटीपी ने खिलाड़ियों को अपने देश के प्रतिनिधि के तौर पर नहीं बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर खेलने की अनुमति दी है। विंबलडन ने हालांकि रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध बनाये रखा है। मेदवेदेव ने कहा कि यदि हालात बदलते हैं तो 27 जून से शुरू होने वाले विंबलडन में खेलना चाहेंगे। इस खिलाड़ी ने कहा कि विंबलडन उनका पसंदीदा टूर्नामेंट है और यहां खेलना उन्हें हमेशा से ही अच्छा लगता है।