बांदा शहर में आफत बन गई बिजली की अघोषित आवाजाही

बाँदा।बिजली की अघोषित आवाजाही लोगों के लिए आफत बन गई है और लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।जैसे जैसे तापमान बढ़ रहा है। बिजली की ट्रिपिंग लोगों को सता रही है। खासतौर से शहर के कुछ इलाके बेहद समस्या से गुजर रहे हैं। जिससे रात ही नही दिन में भी लोग घरों में चैन की सांस नही ले पा रहे हैं। तुलसी नगर और नवाब टैंक फीडर तो उपभोक्ताओं के लिए आफत बना है। हर समय इससे जुडे इलाकों में ट्रिपिंग से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।तुलसी नगर फीडर से नवाब टैंक फीडर से जुडे कई क्षेत्र शांतिनगर, धीरज नगर, कुशवाहा नगर, चमरौडी आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई होने का दावा किया जाता है। लेकिन इस फीडर की सप्लाई तो ग्रामीण अंचलों से बदतर है। नवाब टैंक फीडर से जुडे उपभोक्ता बिजली को तरस रहे हैं। यहां ठिकाना नही कि कब बिजली आए और कब गुल हो जाए। लोगों का आरोप है कि इस समय भीषण गर्मी में बिजली की आवाजाही के कारण विद्युत उपकरण शो पीस बने हैं। रात में तो छोडिए यहां दिन में भी लोग गर्मी के कारण घर में चैन से नही रह पा रहे हैं।जनता अब आंदोलन के मूड में दिख रही है,कहीं विवश होकर लोग सड़क पर उतरनें को मजबूर न हो जाएं।