93 लाख रूपये की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति के पास से 113 ग्राम स्मैक व दूसरे के पास से 73 ग्राम स्मैक कुल 186 ग्राम स्मैक बरामद की गई। वरिष्ठ उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल एसएसबी टीम के साथ क्षेत्र देखभाल के लिए जा रहे थे। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जामा तलाशी के दौरान उसें पास संे 113 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पकड़े गए तस्कर की पहचान घसियारन मोहल्ला कस्बा रुपईडीहा निवासी. अनीश उर्फ कालिया के रूप में की गई। वहीं अभियुक्त राजू पुत्र सरदार अली निवासी लहरपुरवा सहजना थाना रूपईडीहा को 73 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुअसं. 0151/2022 व 152/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण अनीश उर्फ कालिया ग्राम घसियारन मोहल्ला कस्बा रुपईडीहा व राजू पुत्र सरदार अली निवासी लहरपुरवा सहजना थाना रूपईडीहा को न्यायालय सदर रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में वरि.उ.नि.रूदल बहादुर सिंह, हे.का. महेश सिंह, का. विरेन्द्र गुप्ता, का.अतीक कुमार यादव, का.सौरभ कुमार, एसएसबी के सहायक कमांडेंट विधान चकमा, निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, हे.का. शिवम गौड,़ म.का. संतोष, म.का.मेनका कुमारी, का.सा. सुशील कुमार शामिल रहे।