जौनपुर। गोमती पहुंच मार्ग समिति का एक प्रतिनिधिमंडल वाजिदपुर तिराहा से लेकर जेसीज चैराहे व लक्ष्मी कांप्लेक्स तक के लगभग 100 से अधिक लोगों ने पीडब्ल्यूडी व सीआरओ.द्वारा भेजी गई अतिक्रमण संबंधित नोटिस के संबंध में राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया। मंत्री ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात की और की जा रही कार्यवाही को फिलहाल रोकने का आदेश भी दिया और कहा कि आम जनता के साथ कोई भी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही न की जाए। राज्यमंत्री ने कहा रोड बनने में जब सभी लोग अपना सहयोग कर रहे हैं, नाली का निर्माण भी निर्बाध गति से हो रहा है व विद्युत पोल भी शिफ्ट हो चुके हैं तब आप क्यों आम जनता को परेशान कर रहे हैं और नोटिस भेज रहे हैं। मंत्री ने सभी से कहा कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में महायोजना 2031 जो बनने जा रही हैं, अपनी आपत्ति जमा करें तथा वाजिदपुर तिराहे से जेसीज चैराहा तक व प्रभावित क्षेत्र में जिन- जिन लोगों के नक्शे पास हैं उनकी एक कॉपी मुझे उपलब्ध करायें। जिससे मैं शासन द्वारा आपकी भूमि का भू-उपयोग परिवर्तन कराकर इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकूँ। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि सरकार किसी का भी अहित नहीं होने देगी। इस अवसर पर गोमती पहुंच मार्ग समिति के संस्थापक व संरक्षक अध्यक्ष डॉ0 इंद्रजीत सिंह, अध्यक्ष रमेश बरनवाल, सचिव अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, गुलाब सिंह, ओंकार नाथ यादव, घनश्याम सिंह, जितेंद्र सोनकर, सुधीर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post