प्रयागराज। जनवरी 2018 में यूपी दिवस पर एक जनपद एक उत्पाद तथा 2019 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मुख्यमंत्री योगी ने शुभारंभ किया तब से 2 करोड़ साठ लाख लोग स्वालंबी बनें यह बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 69 लाभार्थियों को टूलकिट वितरण करने के उपरांत संबोधन में कही। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जनपद विशेष हेतु चिन्हित उत्पाद से संबंधित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राफ्ट की बेसिक एवं एडवांस प्रशिक्षण तथा यूपीकान प्रशिक्षण अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से प्रदान कराया जाता है। इस योजना की शुरूआत ऐसे कामगार जिन्हें कोई ना-कोई काम में दक्षता हासिल कर रखी हैं उन कुशल कामगारों से प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिए की गई हैं। जिससे कामगारों को स्वयं का रोजगार मिल जाएगा और अपनी जरुरतों को आसानी से पूरा कर सकेगे। ऐसा योगी सरकार लोगों को आगे बढानें के उद्देश्य से भी कर रही हैं। क्योंकि ऐसा करने से बेरोजगार कामगारों को रोजगार मिल जाएगा जिससे बेरोजगारी भी कम होंगी तथा साथ ही प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढेंगे।मुख्यमंत्री योगी ने एक जनपद एक उत्पाद एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत दक्षता,उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, कौशल विकास व टूलकिट वितरण के कार्यक्रमों को केंन्द्रीय योजनाओं व तकनीकी संस्थाओं से जोडने के निर्देश दिए हैं। ताकि इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहन मिलेंगा व उद्योगों का विकास होगा।मेरा मानना है कि जब लोगों का विकास होगा तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकेगा। ओडीओपी के तहत परंपरागत उद्योग व स्थानीय विशेष के उत्पादों को प्रोत्साहन मिलने से वोकल फॉर लोकल अभियान को गति मिली है।आज व्यापार के जरिए स्वरोजगार ने लोगों के जीवन को बदला है। तीन लाख करोड़ लोन के जरिए लोगों को नया आयाम मिला है।सीखों और कमाओं तथा स्वालंबी बनों।यही जीवन का मूल मंत्र बनाओ।हमेशा सफल रहोगे।इससे पहले प्रयागराज जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के माध्यम से यूपीकान द्वारा 6 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सिलाई,हलवाई,बढ़ई,टोकरी बुनकर और राजमिस्त्री ट्रेड के लगभग 69 प्रशिक्षार्थियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने टूलकिट वितरित किया।ज्योति,सरिता देवी,उषा देवी,विजय प्रकाश,मूलचंद गुप्ता,अंकिता पाल,उर्मिला देवी,मीरा देवी,गुड़िया साहू,राम मिलन,मनु सिंह, राकेश कुमार,कंधई लाल,अरविंद प्रजापति आदि टूलकिट पाकर प्रशिक्षार्थियों के चेहरे की मुस्कान और संकल्प उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा था।इस मौके पर उपायुक्त उद्योग एके चौरसिया,अपर सांख्यिकी अधिकारी ज्ञानेंद्र गौतम,मो0 जावेद,राम लोचन साहू,अखिलेश सिंह,राजेश सिंह पटेल, रामजी शुक्ला,वीरेंद्र पासी, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post