सोनभद्र।जनपद सोनभद्र की देसी,विदेशी,बियर व मॉडल शॉप आबकारी दुकानों पर लगाई जाने वाली प्वाइन्ट आफ सेल मशीन की ट्रेनिगं अनज्ञापी और विक्रेताओ को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में दी गयी। आगामी माहो में उक्त मशीन सभी दुकानों पर लगाई जानी है।इसी के माध्यम से मदिरा की शीशियों पर क्यूआर कोड को स्कैन करके मदिरा की बिक्री सुनिश्चित की जायेगी। इस मशीन में स्कैन के पश्चात मदिरा की तीव्रता, मूल्य,धारिताऔर ब्रांड का नाम स्क्रीन पर दर्शित होगी। इस मशीन के उपयोग द्वारा अनुज्ञापी थोक विक्रेता से मदिरा हेतु मांगपत्र प्रस्तूत कर सकता है।मदिरा का स्थांतरण विभाग की पूर्वानुमति से आवश्यक शुल्क का भुगतान करके कि किसी अन्य दुकान पर किया जा सकता है।दुकान पर कितनी मदिरा संचित है इसका भी पता मशीन के द्वारा ज्ञात किया जा सकता है। इस मशीन के उपयोग से मदिरा की दुकानों से किये जा रहे अवैधानिक कार्याे को रोकने में सहायता मिलेगी। यह मशीन सम्पूर्ण राज्य में वोएसी केवरमीटिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगायी जा रही है व भविस्य में इन्ही के द्वारा टेक्निकल सपोर्ट और सेवाएं प्रदान कर अनुज्ञापिओ की समस्या का समाधान किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने दी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post