सोनभद्र। राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग ( अनुसूचित जाति एवं जनजाति ) संजीव कुमार गौंड ने पंडित दिनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय उरमौरा में उ0प्र0 अनूसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित बाइसिकिल एवं यूनिफॉर्म योजनान्तर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों के अनुसूचित जनजाति के कक्षा 6, 9 एवं 11वीं की बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्री ने उपस्थित बालिकाओं को बारी बारी से साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जिले के आदिवासी, गरीब बच्चों के उत्थान के लिए चलाई जा रही इस योजना के तहत बच्चों को जो निःशुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा है, इससे इन बच्चों को दूर दराज से विद्यालय जाने आने में जो कठिनाई उठानी पड़ रही थी, अब इससे काफ़ी राहत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पिछड़े जिले के आदिवासी बच्चों के लिए जो कार्य कर रही है, यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है, इसका अंदाजा यहां उपस्थित बच्चों के चेहरे पर झलक रही खुशियों से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन बालिकाओं के अभिभावक, जो इस महंगाई के दौर में अपने बच्चियों के शिक्षा को लेकर चिंतित है, अब उन्हें चिंता की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रदेश सरकार पिछड़े आदिवासी बच्चों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहाकि इस योजना के तहत जिले में कुल 562 साइकिल का वितरण किया जाना प्रस्तावित है, जो आज जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 300 बच्चों को मा0 मंत्री जी द्वारा साइकिल का वितरण किया गया है, शेष 262 साइकिल का वितरण अभी किया जाना है, जिसका तिथि का निर्धारित करते हुए वितरण किया जाएगा।साइकिल वितरण समारोह के मौके पर रामसकल राज्य सभा सांसद , अजित चैबे भाजपा जिलाध्यक्ष, रामदुलारे गौंड विधायक दुद्धी, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, रमाशंकर यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के प्रदीप कुमार , अवधेश पाण्डेय, अखिलेश कुमार, अजय मेहरा, घनश्याम, सदरुलहूदा वाले विद्यालय के कार्मिक सहित अन्य सम्बंधित गण उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post