लखनऊ । अमेजन बिजनेस ने आज बिजनेस पैन को एक अतिरिक्त लाइसेंस के रूप में शामिल करने की घोषणा की है। यह शिक्षण संस्थानों और गैर-लाभकारी संगठनों (एनपीओ) को आसानी से बी2बी मार्केटप्लेस पर पंजीकरण करने और खरीदारी करने की सुविधा प्रदान करेगा। अमेजन बिजनेस ग्राहक के रूप में, वे मार्केटप्लेस पर हजारों सेलर्स द्वारा प्रतिस्पर्धी कीमत के पेश की जा रही बिजनेस डील्स और ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे।अब तक, केवल जीएसटी में पंजीकृत व्यवसाय ही अमेजन बिजनेस पर रजिस्ट्रेशन करा सकते थे। चूंकि सभी व्यवसायों के लिए जीएसटी पंजीकरण जरूरी नहीं होता है। ऐसे में कई व्यवसाय अमेजन बिजनेस पर खरीदारी का लाभ नहीं उठा पाते थे। अमेजन बिजनेस ने अब अपने ग्राहकों के पंजीकरण के लिए बिजनेस पैन को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। वैध बिजनेस पैन रखने वाले व्यवसाय अब अमेजन बिजनेस पर प्रोडक्ट की विशाल रेंज, प्रतिस्पर्धी कीमतों और फास्ट डिलिवरी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।लॉन्च के बारे में जानकारी देते हुए, अमेजन बिजनेस के डायरेक्टर, पीटर जॉर्ज ने कहा, ष्रजिस्ट्रेशन के लिए लाइसेंस के एक प्रकार के रूप में बिजनेस पैन को लॉन्च करते हुए, हमें इस बात की खुशी है कि हम 80 लाख से अधिक शैक्षणिक संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों की व्यवसायिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। यहां शैक्षणिक संस्थान और गैर सरकारी संगठन अमेजन बिजनेस की विस्तृत प्रोडक्ट रेंज, प्रतिस्पर्धी कीमतों और बल्क डिकाउंट जैसे ढेरों फायदों का लाभ उठा सकते हैं। यहां शिक्षण संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों को पहले से अधिक अकाउंट सिक्योरिटी, कम्पलायंस टूल्स और एक बेहतरीन एनलिटिक्स की सुविधा भी मिलेगी। ये उन्हें अपनी व्यावसायिक खरीद को बेहतर बनाने और अपनी लागत घटाने में मदद कर सकते हैं।