वितरकों का शोषण नहीं होगा बर्दाश्त: प्रदीप गर्ग

फतेहपुर। जिला वितरक एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में कंपनियों के मनमाने रवैए का मुद्दा छाया रहा। जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि वितरकों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कंपनियों की मनमानी के खिलाफ लगातार विरोध दर्ज कराया जाएगा। शीघ्र ही जिले का भ्रमण करके ज्यादा से ज्यादा वितरकांे को संगठन से जोड़ने का काम होगा।शहर के आरके पुरम स्थित प्रधान कार्यालय में जिला वितरक एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश चंद्र साहू ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कंपनियां अपना टारगेट पूरा करने के लिए अलग-अलग डिवीजन बनाकर उसी काम हो नए डिस्ट्रीब्यूटर्स को सौंप देती हैं। इसका प्रबल विरोध किया जाएगा। जिले में वितरकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी वितरकों का आहवान किया कि आपसी मतभेद भुलाकर वितरक हित की बात करें। व्यापारियों के हितों के लिए संगठन सदैव तत्पर है। उन्होने कहा कि जिले में भ्रमण करके ज्यादा से ज्यादा वितरकों को संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्रीसाहू ने कहा कि व्यापारी समाज की रीड की हड्डी है। देश में सबसे ज्यादा टैक्स व्यापारी देता है। आज की स्थिति में शासन प्रशासन कोई भी व्यापारियों को सुविधा नहीं दे रहा है। इसलिए सभी व्यापारी एकजुट होकर वितरक एसेासिएशन को मजबूत करें। साथ ही गर्मी के प्रकोप को देखते हुए एसोसिएशन ने शर्बत वितरण का स्टाल जगह-जगह लगवाने का निर्णय लिया। जिसका शुभारंभ आगामी बीस मई से किया जाएगा। बैठक का संचालन महामंत्री अनिल सिंह गौतम ने किया। इस मौके पर साजन गुप्ता, विजय साहू, राजीव कुमार, संजीव पुरवार, घनश्याम गुप्ता, दीपक साहू, धर्मेश गुप्ता, राजीव पुरवार भी मौजूद रहे।