देवरिया |जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर शनिवार देर रात जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों की उपस्थिति एवं तैनाती स्थल पर रात्रिनिवास करने की जमीनी हकीकत जाँचने के लिए सघन अभियान चला। अभियान में लगभग डेढ़ दर्जन डॉक्टर तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करते नहीं मिले। साथ ही रात्रिकालीन इमरजेंसी में तैनात 8 डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने इन सभी का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम करें और सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन प्रभावी तरीके से करें। इसी क्रम में जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की रात्रिकालीन उपस्थिति एवं तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम करने के आदेश की वास्तविकता जानने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके लिए सभी तहसीलों के एसडीएम एवं सोलह ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में जाँच दल औचक रूप से भेजा गया। अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज में मेडिकल ऑफिसर डॉ मिथिलेश शुक्ल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा एमओआईसी डॉ अमित कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर की चिकित्साधिकारी डॉ आकृति दूबे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर के एमओआईसी डॉ अतुल कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा के एमओआईसी डॉ नवीन कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझेला के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार शाही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां के एमओआईसी डॉ राजीव रंजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज के अधीक्षक अजयपाल एवं एमओआईसी डॉ पीएन तिवारीप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी की मेडिकल ऑफिसर डॉ नजमा अंसारी, डॉ मुरारी राय, डॉ संजय कुमार, डॉ आदिल अली, डॉ अजीत कुमार गुप्ता, डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ शिखा श्रीवास्तव तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करते नहीं मिले।रात्रिकालीन इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज के डॉ मिथिलेश शुक्ल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा के डॉ अमित कुमार, बैतालपुर के डॉ आकृति दूबे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा के डॉ नवीन कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझेला के डॉ अजय कुमार शाही, बरहज के डॉ पीएन तिवारी, वार्ड ब्वाय उमाशंकर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड ब्वाय मधुकर पांडेय अनुपस्थित पाए गए।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मझगावां के सभी स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर केंद्र रात्रि साढ़े नौ बजे बंद पाया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post