जनपद के समस्त विकास खण्डों पर आयोजित हुआ ब्लाक समाधान दिवस

देवरिया। जनपद के समस्त विकास खण्डों पर ब्लाक समाधान को आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड-देवरिया सदर व भलुअनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विकास खण्ड देवरिया सदर में ग्राम पंचायत सचिव  चन्द्र प्रकाश मिश्र के अलावा कोई कर्मचारी आयोजन वाले स्थल पर नही थे जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। निरीक्षण में शिकायत पंजिका में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं था। मुख्य विकास अधिकारी के उपस्थिति मे ग्राम पंचायत पगरा उफ परसिया के ग्राम प्रधान द्वारा अधुरे पंचायत भवन के सम्बन्ध लिखित में शिकायत दिया गया जिसपर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि आज ही अपूर्ण पंचायत भवन के सम्बन्ध में अपनी आख्या उपलब्ध करायें।विकास खण्ड भलुअनी के निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी/ परियोजना निदेशक, सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ समस्त ग्रामपंचायत सचिव उपस्थित पाये गये एवं कुल शिकायत पंजिका के अवलोकन पर कुल 04 शिकायते प्राप्त हुयी थी जिसके सापेक्ष मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण कर दिया था एवं 02 शिकायते अवशेष थी, जिसको समय से निस्तारित किये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये।आयोजित इस ब्लॉक समाधान दिवस में कुल 45 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमे राजस्व के 02, विकास के 37 तथा अन्य विभाग के 06 प्राप्त हुए। मौके पर 32 प्रकरण का निस्तारण किया गया है, शेष प्रकरण को संबंधी विभाग को निस्तारण के लिए भेजा गया।