करारी कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के गुवारा गांव में विधवा महिला संगीता देवी पत्नी स्वर्गीय कमलेश केसरवानी के घर मे घुस कर 13 मई की सुबह गाली गलौज करते हुए दबंगों ने मारपीट की है दबंगों ने उसके घर और शरीर पर जमकर ईट पत्थर बरसाए हैं मामले की सूचना करारी पुलिस को दी गई है खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक 13 मई की सुबह लगभग 08 बजे विधवा महिला संगीता स्नान करने के बाद घर पर लौटी और अपने घर के बाहर कपड़े को धूप में डालकर सुखाने जा रही थी इसी बीच गांव के रहने वाले नायाब और बन्धबा गांव के रहने वाले उसके जीजा महिला के घर पर घुस आये घर के भीतर दोनों को घुसते देखकर महिला घर का दरवाजा बंद करने लगी जिस पर महिला को घर के भीतर से खींचकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए उपरोक्त दोनों लोगों ने डंडा से महिला को पीटना शुरू कर दिया है दबंग महिला के ऊपर ईट पत्थर फेक कर मार करने लगे आरोप है कि मारपीट के दौरान महिला के कपड़े फाड़ दिए चीख-पुकार सुनकर आसपास के तमाम लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए हैं भीड़ बढ़ती देख ललकारते हुए दोनो हमलावर मौके से चले गए हैं इस हमले में महिला को चोटें आई हैं मामले की तहरीर करारी पुलिस को दी गई है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post