वर्षों से विवादित ग्राम समाज की  जमीन पर एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर

चहनियां।चंदौली| बलुआ थाना क्षेत्र के सेवड़ी ( हुदहुदीपुर ) में शुक्रवार की दोपहर में वर्षों पुरानी बिद्यालय की विवादित जमीन पर कब्जा को उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा ने बुलडोजर से कब्जा को हटवाया । इस दौरान भारी मात्रा में फोर्स व ग्रामीण उपस्थित थे । ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत किया था । सेवड़ी ( हुदहुदीपुर ) गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की जमीन पर गांव के ही एक दबंग ब्यक्ति द्वारा करीब 35 साल से कब्जा किया गया था । कुछ वर्ष पूर्व इस जमीन को लेकर बिद्यालय के अध्यापकों द्वारा हस्तक्षेप करने पर जमकर मारपीट हुई थी । ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह द्वारा कुछ दिन पहले उपजिलाधिकारी सकलडीहा को गांव समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था । जिसकी नापी भी लेखपालों द्वारा पूर्व में किया गया था । व कब्जा खाली करने के लिए हिदायत दी गयी थी । शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा व बलुआ थाना प्रभारी राजीव सिंह भारी मात्रा में फोर्स लेकर बुलडोजर से गांव समाज की विवादित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया । ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि जो लोग जमीन कब्जा किये थे काफी विवादित है । जब भी कोई जमीन खाली कराने की बात करता तो ये लोग भारी संख्या में जुटकर मारपीट करते थे । प्रशाशन के सहयोग से  समस्या का हल हो गया है ।