डीएम ने लार ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण, दो कार्मिक मिले अनुपस्थित

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सायं लगभग पौने पांच बजे लार ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो कर्मी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने इन दोनों कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।   जिलाधिकारी सिंह ने लार ब्लॉक का दौरा किया इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम अटेंडेंस रजिस्टर का अवलोकन किया इसमें दीपक गुप्ता बीओपीटी अनुपस्थित मिले तथा संजीव कुमार पांडेय निर्धारित कार्य अवधि में पटल से गायब मिले। लाधिकारी ने इन दोनों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।डीएम ने ब्लॉक परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की। परिसर में कूड़ादान रखवानी एवं जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं परिसर की खराब स्ट्रीट लाइट को सही कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय परिसर की जर्जर सड़क पर बीडीओ को फटकार लगाई और कहा कि ब्लाक आने वाले आम नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। नागरिकों को एक सुविधजनक एवं स्वच्छ परिवेश उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे ब्लॉक आने पर मित्रवत माहौल प्राप्त करें। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों को ब्लॉक में ही निवास करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि जो कर्मचारी ब्लॉक पर रात्रि विश्राम नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।