लखनऊ ।अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने और परिवारजनों द्वारा हत्या की आशंका जताये जाने पर पूरी घटना को समझने के लिये कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रतापगढ़ पहंचकर मृतक पत्रकार के परिजनों से मुलाकात कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक सुहेल अंसारी, सुशील पासी, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जयकरन वर्मा, जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा एवं नीरज त्रिपाठी के प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना व आर्थिक सहायता देने के साथ घटना के सम्बंध में पूरी जानकारी प्राप्त की जिसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजी जाएगी।घटना की गम्भीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज उ0प्र0 के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग भी की है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि घटना के पीछे सरकार की पूरी लापरवाही है। 12 जून को मृतक ने शराब माफियाओं की धमकी के बाद लिखित रूप से सुरक्षा की गुहार लगायी थी। उसके बाद 13 जून को उनका मृत शरीर एक भट्टे पर संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धनग्न अवस्था म पाया गया है।प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों को बताया कि गांधी ने सन्देश भेजा है कि कांग्रेस दुख की घड़ी में उनके साथ है और जरूरत एवं मदद करने के साथ न्याय के लिये संघर्ष करेगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post