महिला महाविद्यालय बांदा में

बांदा।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा में गठित यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के अन्तर्गत आयोजित चतुर्थ वर्कशाप के दूसरे दिन सर्वप्रथम छात्रओं से रीकैच के द्वारा कल बताए गए विषयों की जानकारी प्रदान की गई, तत्पश्चात दूसरे दिन की मुख्यवक्ता डॉ०जयंती सिंह तोमर के द्वारा छात्राओ को स्वेच्छा से माँ बनना,मातृत्व सुरक्षा से संबंधित विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्रा सीता सोनी, कोमल प्रजापति, लक्ष्मी ने शेंडर विभेद पर अपने विचार रखे।सिफ्यता के अन्तर्गत गठित यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के प्रभारी डॉ० सबीहा रहमानी ने छात्रओं को विस्तृत रूप से सहज ढंग से बात करने की कला एवं मानसिक स्वास्थ के विषय में तथ्यपरक जानकारी प्रदान की | प्राचार्या डा. दीपाली ने वर्कशाप के अंतिम सत्र में छात्राओं को आशीर्वाचन देते हुए कहा कि ये हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के माध्यम से हम छात्राओं को विभिन्न मुद्दों की जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक बनाने के साथ-साथ उनकी काउंसलिंग कर रहे है, स्वास्थ्य परीक्षण भी छात्राओं का कराया जा रहा है। द्वितीय सत्र में पोस्ट पोस्ट टेस्ट करवाया गया । छात्राओं ने सांप सीढी के खेल एवं क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया | इस अवसर पर श्री कालीचरण, शोभित पाठक, पंकज त्रिपाठी, रमेश प्रजापति, शंशाक सिंह, सुषमा तिवारी ने सहयोग किया एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।