सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम आवास में बृहस्पतिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया वहीं आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना मौके पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मर्चरी हाउस भिजवाया।बताया जाता है कि शाहगंज थाना क्षेत्र के बेलाताड़ गांव निवासी महेश 25 वर्षीय पुत्र शिवधारी जो बृहस्पतिवार को घर से किसी कार्य हेतु टक्कर आया था और उसके साथ उसी के गांव का एक मित्र भी था वही कुछ घंटे बाद उसके घर पर फोन जाता है कि आपके बेटे की मृत्यु हो गई है जिस पर घबराकर मौके पर पहुंचते हैं तो देखते हैं वह सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम आवास में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और सिर में गले में चोट है वहीं मृतक महेश के पिता सिधारी ने बताया कि मेरे बेटे को मेरे ही गांव निवासी सिराजुद्दीन द्वारा साजिश कर मरवाया गया है और फिर सूचना दिया गया है वहीं पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिससे मेरे बेटे को न्याय मिल सके बृहस्पतिवार देर शाम की घटना है और दोपहर 2 बजे तक पीएम नहीं कराया गया आखिरकार किन कारणों से इतनी देरी की गई जिसका पता अभी तक नहीं चल रहा है। वही बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र में बढ़ते अपराध बीते महीने भर के बीच में अलग-अलग जगह पर संदिग्ध परिस्थितियों में चार युवकों केशव मिले हैं जिनमें पुलिस द्वारा अभी तक किस-किस में कार्रवाई हुई है और मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।उधर इस मामले में सीओ सिटी राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है हालांकि विशेष जानकारी हमें भी नहीं है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद क्लियर किया जाएगा कि क्या हत्या की वजह है इसके उपरांत जांच कार्रवाई की जाएगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post