बहराइच। डॉक्टर सर्वेश शुक्ला ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के सभागार में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मुफ्त टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने विद्यालय प्रांगण में टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया। मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम मां सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री शुक्ला ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मंच संचालन नीलेश त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि योगी सरकार आज के दौर की डिजिटल शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टेबलेट वितरित कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही है। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि मोबाइल फोन का प्रयोग ज्ञानार्जन व शैक्षिक कार्यों में ही करें। विद्यालय के चेयरमैन डा. सर्वेश शुक्ला ने कहां कि विद्यालय निश्चित रूप से तकनीकी ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। उन्होंने सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र टेबलेट पाकर अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ अनेक सफलताएं अर्जित करेंगे। विद्यालय की डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला छात्र इंस्टिट्यूट की सेवाओं एवं उपलब्धियों तथा टेबलेट की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। बच्चों को उसके सही इस्तेमाल की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि छात्र व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करें। इस अवसर पर श्याम सुंदर मिश्र, डा. सोबरन, डा. अभय कुमार हर्षा, दीपाली, प्रिया चैधरी, मुकेश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, गगन प्रकाश, सुरेश मिश्रा, सुरेश तिवारी, विनोद त्रिपाठी, धर्मेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post