पाठा से जल संकट दूर न हुआ तो सपाई करेंगें आंदोलन

चित्रकूट। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने मानिकपुर स्थित ग्राम गोपीपुर, करौहा, छेरिहा खुर्द, जारोंमाफी आदि गांवो का दौरा किया। इन गावों में इस समय पानी की भीषण समस्या बनी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार हर घर को जल पहुंचाने का ढिढोरा पीट रही है। जबकि वास्तविक स्थिति कुछ और है। पाठा के लगभग एक दर्जन गांव ऐसे है जहा पानी का भीषण संकट है। कई किमी दूर पैदल, बैलगाड़ी से तालाबों और चोहड़ो से दूषित पानी लाकर उपयोग करने को मजबूर है। जिससे इन गावों में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन जल्द पानी की समस्या दूर नहीं करता तो समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। विधानसभा में समस्या को उठाया जायेगा।