सीडीओ ने किया निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण

देवरिया ।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा ग्राम पंचायत धनपुरवा, विकास खण्ड- सलेमपुर में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) देवरिया, एल०सी० इन्फा के प्रोजेक्ट मैनेजर  रामअनुज तिवारी, अवर अभियन्ता विश्वजीत वर्मा उपस्थित थे। यह परियोजना 155.88 लाख का है। परियोजना पर 150 किलो लीटर का टैंक जिसकी ऊँचाई 12 मीटर, हाउस पम्प, दिवार, 5.2 कि०मी० पाईप आदि का कार्य कराया जाना है। परियोजना का निर्माण कार्य दिनांक 01.11.2021 को प्रारम्भ हुआ।निरीक्षण के समय मात्र बोरिंग एवं कम्प्रेसर यूनिट का कार्य हुआ है। निरीक्षण के समय कार्य बन्द था। ग्रामवासियों द्वारा भी बताया गया कि तीन माह से कार्य बन्द है। इस परियोजना में 244 कनेक्शन दिया जाना है जिसमें से मात्र अभी तक 150 ही कनेक्शन दिया गया है। ग्रामवासी  अनारी देवी, जीरमती, राजकुमार द्वारा बताया गया कि अभी अधिकांश घरों में कनेक्शन नहीं दिया गया है तथा पाईप आदि सामग्री उसी तरह रखी हुई है। इस धीमी प्रगति पर पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया तथा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि एक माह के अन्दर पम्प हाउस एवं अन्य कार्य पूर्ण करायें अन्यथा कार्यदायी संस्था के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा।