लखनऊ।यूपी में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है।इस कारण तमाम पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति को अंजाम देने में जुटी हुई हैं। इस लेकर मंगलवार को अखिलेश यादव ने इंटरव्यू में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधकर अपने कार्यकाल के दौरान किए कार्यों को गिनाया और कहा कि कैसे उनके द्वारा किए गए कार्य वर्तमान सरकार को कोरोना महामारी से निपटने में मदद कर रही है। गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बड़े दलों से फिलहाल गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। हां, छोटे दलों को हम अपने साथ जोड़ने के लिए लगातार काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि बड़े दलों के साथ पिछली बार गठबंधन किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।इस इंटरव्यू के दौरान अखिलेश से चाचा शिवपाल यादव के साथ संबंध को लेकर सवाल हुआ। सवाल यह था कि क्या शिवपाल यादव एक बार फिर से समाजवादी पार्टी में लौटेंगे? इस पर अखिलेश ने सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन यह जरूर कहा कि उनकी अपनी पार्टी है। यशवंत नगर से वह चुनाव लड़ते हैं। इस कारण उनके खिलाफ हम अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करने वाले है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर शिवपाल यादव की पार्टी का कोई मजबूत उम्मीदवार मैदान में होगा, तब हम उसका भी समर्थन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भले वह पार्टी में हैं या नहीं हैं लेकिन परिवार में जरूर हैं।
अखिलेश से आने वाले चुनाव में मुलायम सिंह यादव की भूमिका पर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि उनके प्रचार से पार्टी को लाभ होगा। लेकिन उनका स्वास्थ्य पहले है। अगर वह स्वस्थ रहते हैं,तब पार्टी उनके अनुभव का जरूर लाभ लेगी। पंचायत चुनाव में मिली जीत पर अखिलेश यादव ने जनता का आभार जताया। साथ ही साथ बंगाल की जनता का भी आभार जताया जिन्होंने ममता बनर्जी को चुनाव में जीत दी।