सीडीओ ने की सोशल आडिट तथा बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा

देवरिया ।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सोशल आडिट तथा बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा आज वर्चुअल माध्यम से किया गया। सोशल आडिट के अन्तर्गत वर्ष 2019-2020 व 2021-2022 में प्रदर्शित हो रहें, एक्शन टेकन रिपोर्ट के अधार पर विकास खण्ड बनकटा, भाटपाररानी, देवरिया सदर, गौरीबाजार व रूद्रपुर द्वारा पी०यो० लाग-इन से शतप्रतिशत ए०टी०आर अपलोड नही किया गया है तथा निस्तारण आख्या भी नहीं उपलब्ध कराया गया है, जिसके लिए कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया की प्रदर्शित हो रहें, एक्शन टेकन को पी०ओ० लाग-इन पर अपलोड कराते हुए निस्तारण आख्या की प्रति उपलब्ध करावे। इसी प्रकार वित्तीय अनियमितता से सम्बंधित प्रकरणों में निर्देशित किया गया कि वित्तीय अनियमितता की धनराशि को संम्बंधित हेड में जमा कराकर बैंक जमा पर्ची/चालान की प्रति उपलब्ध करावें । बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-2021 व 2021-2022 में लाभार्थियों को उपलब्ध कराये गये अनुदान की धनराशि के सापेक्ष सत्यापन आख्या/ऋण वितरण की समीक्षा की गयीं। जिसमें विकास खण्ड रूद्रपुर से दो, भलुअनी से एक, भागलपुर से दो, सलेमपुर से एक, तथा भटनी से एक सत्यापन आख्या उपलब्ध नहीं कराया गया हैं। सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अवशेष सत्यापन आख्या दो दिवस के अन्दर निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।