श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए शाकिब

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ 15 मई से चटगांव में शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना ही उतरना पड़ेगा। इसका कारण यह है कि शाकिब कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाये गये हैं। इससे उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार टीम से जुड़ने से पहले शाकिब के आरटीपीसीआर और ‘रैपिड एंटीजन’ परीक्षण करवाए गए जिसमें वह पॉजिटिव निकले हैं। शाकिब को बुधवार को बांग्लादेश की टीम से जुड़ना था पर उन्हें अब पृथकवास पर भेजा गया है। उन्हें टीम में वापसी के लिये फिर से परीक्षण करवाना होगा। दोनो ही टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर में 23 मई से होगा और इसमें इस ऑलराउंडर की वापसी की उम्मीदें हैं।