मुंबई। मशहूर बालीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अब 11 साल के लंबे ठहराव के बाद पुन: बेहतरीन पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। इन नई फिल्म का नाम ‘गुलमोहर’ बताया जा रहा है। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज के प्रोडक्शन में, चाल्कबोर्ड एंटरटेंटमेंट और ऑटोनोमस वर्क्स के सहयोग के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस साल अगस्त में रिलीज की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं राहुल चित्तेला, और संगीत दिया हैं सिद्धार्थ खोसला ने। राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी द्वारा लिखित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, वेटरन एक्टर अमोल पालेकर , सूरज शर्मा और एक्ट्रेस सिमरन ऋषि बग्गा भी अहम भूमिकाओं में होंगे।‘गुलमोहर’ पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म है, जिसकी कहानी मल्टी जेनरेशन, बत्रा फैमिली के इर्द गिर्द घूमती है, जो लोग अपने 34 साल पुराने पारिवारिक घर को छोड़कर कहीं और जाने के लिए तैयार हैं और यही हालात उन्हें अपने रिश्तों की मजबूती को फिर से परखने का मौका देता है, जो एक वक्त एक सूत्र में बंधा था। जब आपसी रिश्तों के राज और असुरक्षित भावनाएं पनपती है, तब असल धागों का रंग पता चलता है और यही है इस फिल्म की दास्तान। फिल्म ‘गुलमोहर’ से जुड़कर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर कहती हैं, ‘मुझे बेहद खुशी हो रही हैं इस प्रोजेक्ट से जुड़कर और फिल्म के सेट पर भी एक पारिवारिक और स्नेहपूर्ण माहौल था। मैंने जब फिल्म की नरेशन सुनी तो तुरंत हामी भर दी, क्योंकि कहानी का पारिवारिक स्पर्श मुझे छू गया। ये एक खूबसूरत फिल्म हैं जो आज के लोगो को बेहद पसंद आएगी।’मनोज बाजपेयी कहते हैं, ‘इस फिल्म को साइन करने के पीछे काफी वजह है। पहली वजह, फिल्म की बेहतरीन कहानी जो काफी अपनी सी लगी और दूसरी बड़ी वजह कि शर्मिला जी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना अपने आप में असमान्य बात हैं। फिल्म के डायरेक्टर राहुल हमेशा एक बुद्धिमान प्रतिभा और सत्यनिष्ठ व्यक्ति के रूप में सामने आए। इससे ज्यादा क्या अधिक मैं मांग सकता हूं? मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना मैं इसका हिस्सा बनकर महसूस कर रहा हूं।’ फिल्म गुलमोहर के अद्भुत स्टार कास्ट और कहानी पर बात करते हुए निर्देशक राहुल चित्तेला कहते हैं, ‘गुलमोहर एक अंतरंग कहानी है। परिवार और घर के बारे में केवल दो चीजें जो हमेशा मायने रखती हैं। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं कि इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ मुझे काम करने का मौका मिला।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post