देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें विभाग द्वारा विगत 03 वर्षाे (अध्ययनरत छात्र/छात्राओ हेतु 01 वर्ष) में किसी भी प्रकार के सहायक उपकरण (ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वैसाखी, कान की मशीन, नेत्रहीन छड़ी व जिनके हाथ/पैर कटे हो कृत्रिम अंग आदि) प्राप्त न हुआ हो/ यू०डी०आई०डी० कार्ड बना हो अथवा दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन योजना, शादी-विवाह पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, काविलयर इम्प्लांट योजना से वंचित दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने हेतु विकास खण्डवार चिन्हांकन किया जायेगा।दिव्यांगजन पंजीकरण हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कोई अन्य पहचान पत्र यथा-वोटर आई०डी० कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि एवं आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति व 01 फोटो अपने साथ विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले चिन्हांकन शिविर में लाना होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने चिन्हाकन हेतु विकास खण्डवार आयोजित होने वाले शिविर के विवरण में बताया है कि गौरी बाजार व बैतालपुर में 18 मई को, रुद्रपुर व बरहज में 19 मई को, भागलपुर व लार में 20 मई को, सलेमपुर व भाटपाररानी में 21 मई को, भलुअनी व भटनी में 23 मई को, सदर व बनकटा में 24 मई को, रामपुर कारखाना व देसही देवरिया में 25 मई को तथा तरकुलवा व पथरदेवा में 26 मई को सुबह 10 बजे से 04 बजे तक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को शिविर/कैम्प के माध्यम से लाभान्वित किया जायेगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post