कौशल विकास जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने जागरूकता वैन को विकास भवन परिसर से झण्डी दिखाकर रवाना किया है। उन्होंने बताया कि यह वैन दो दिन जिले के विभिन्न जगहों पर जाकर नुक्क्ड नाटक के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं में आईटीआई के फायदे, कौशल विकास कोर्स करने के बाद रोजगार आदि के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने टीम के सदस्यों से यह भी कहा कि जनपद में प्रचार प्रसार के दौरान बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, जल जीवन मिशन आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं के पूर्ण होने के उपरान्त जनपद में ही सृजित होने वाले विभिन्न रोजगार के अवसरों के विषय में भी लोगों को बतायें। प्रचार वाहन के साथ विभोर शुक्ला एमजीएन फैलो भी साथ रहेगें जो विभिन्न स्थानों पर एकत्रित इच्छुक युवक, युवतियों से सूचना हासिल करेंगे। जिसका उपयोग प्रशिक्षण के लिए बैच बनाने में किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, प्रधानाचार्य आईटीआई वीके तिवारी, विकास भवन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।