स्मार्टफोन पाते ही छः सौ छात्रों के खिले चेहरे

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर सार्वजनिक महाविद्यालय में आयोजित स्मार्टफोन वितरण में मुख्य अतिथि मुंगरा बादशाहपुर ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह व महाविद्यालय के उदय सिंह रिंटी द्वारा संयुक्त रुप से कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे बी.ए , बीएड ,एमएससी, बीएससी ,एम.फाइनल वर्ष के छः सौ छात्र एवम् छात्राओं को स्मार्टफोन का निःशुल्क वितरण किया। स्मार्टफोन मिलने से छात्रों में खुशी का माहौल रहा । इस दौरान अपने उदबोधन में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि प्रदेश के भाजपा सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए कम हैस स्मार्टफोन मिलने से छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि आज के युग में बच्चों को डिजिटल सुविधा से जोड़ना अति आवश्यक हैस जिसे प्रदेश सरकार ने छात्रों को स्मार्टफोन देखकर पूरा किया है । कालेज प्रबंधक उदय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस स्मार्टफोन वितरण योजना से छात्रों को लाभ होगा। इससे उन्हें बेहतर शिक्षा ग्रहण करने में सफलता मिलेगी।