नयी दिल्ली | केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि देश के लोगों की बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में खोई आस्था को फिर से जगाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।श्री शाह ने बुधवार को यहां विज्ञान भवन में ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी ’ पुस्तक के विमोचन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनन्य राष्ट्र भक्त और देश के प्रति समर्पित ऐसे नेता हैं जिनके प्रति लोगों में अटूट विश्वास है।उन्होंने कहा , “ मोदी जी ने देश के लिए खुद को समर्पित किया है तथा अपना सर्वश्रेष्ठ देकर लोगों का विश्वास जीता है और वह देश के निर्विवाद नेता हैं। यदि कोई उनसे पूछे कि श्री मोदी के पचास वर्ष के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है तो मैं कहूंगा कि उन्होंने देश के लोगों में बहुदलीय लोकतांत्रिक प्रणाली के प्रति खोई आस्था को फिर से लौटाया है जो सबसे बड़ी उपलब्धि है। ”श्री शाह ने कहा, “ मैं बहुत कम उम्र से लोकतांत्रिक प्रणाली का विद्यार्थी रहा हूं। वर्ष 2012 और 2014 तथा इसके बीच में एक ऐसा कालखंड आया था कि देश की आस्था बहुदलीय लोकतांत्रिक प्रणाली की व्यवस्था से उठ गयी थी। यह सोच बन गयी थी कि यह व्यवस्था फेल हो गयी है और देश को आगे नहीं ले जा सकती है। उस वक्त भाजपा ने मोदी जी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाया। उन्होंने भाजपा का नेतृत्व किया और देश की जनता ने गुजरात के उनके सुशासन पर उनको देश का नेता चुना , प्रधानमंत्री बनाया और आज जनता में कोई असमंजस नहीं है कि हमारी बहुदलीय लोकतांत्रिक प्रणाली डिलीवर कर सकती है। उन्होंने लोकतंत्र में लोगों की आस्था को पाताल तक गहरा पहुंचाने का काम किया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। कोई शब्द या पुस्तक उनके व्यक्तित्व का वर्णन नहीं कर सकती। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर वैसा बनने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करनी होगी तथा स्वयं को पिघालना होगा। ”
श्री शाह ने इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने रक्षा नीति को विदेश नीति की परछाई से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा, “ भारत की विदेश नीति और रक्षा नीति के बीच बड़ी घालमेल चल रही थी। कभी भारत की रक्षा नीति , विदेश नीति की परछाई से बाहर नहीं आ सकी। मोदी जी की विदेश नीति ने प्रतिस्थापित कर दिया कि हम सबके साथ दोस्ती रखना चाहते हैं लेकिन हमारे लिए भारत की सुरक्षा हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। इतनी स्पष्टता के साथ सात दशक में किसी भी नेता ने यह बात नहीं कही। ”उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने तीस वर्ष तक पार्टी संगठन में काम करते हुए देश में गरीबी की तह तक जाकर काम किया इसलिए वह अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति से लेकर अग्रणी स्थान पर खड़े लोगों के लिए सरलता के साथ नीति बनाने और छोटी से छोटी तथा बड़ी से बड़ी समस्या का सहजता के साथ समाधान कर देते हैं। उन्होंने कहा , “ गुजरात का विकास मोदी जी के व्यक्तित्व का परिचय कराता है। मोदी जी ने समस्याओं का समग्र समाधान करने की दिशा में योजनाएं बनायी जैसे हर घर में नल से जल, हर घर में शौचालय, हर घर में गैस सिलेंडर और हर घर में बिजली आदि। उनका लक्ष्य समस्याओं का संपूर्ण उन्मूलन करने का रहता है। ”