10 क्षय रोगियो को बांटी गई पोषण किट

चित्रकूट। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को 10 क्षय रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। रोग के ठीक होने तक नियमित रूप से दवा लेने को कहा गया। बताया गया कि चिकित्सक की सलाह के बगैर किसी भी हालत में दवा खाना बंद न करे। अन्यथा रोग गंभीर होने पर अधिक समय तक दवा लेना पड़ेगा। सीएमओ ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में किट देने के पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने सभी टीबी मरीजों का हालचाल और दवा सेवन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीबी अब लाइलाज नहीं है। छह महीने तक दवा का सेवन करें टीबी से मुक्त हो जाएंगे, लेकिन बीच में दवा खाना कतई बंद नहीं करना। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ बीके अग्रवाल ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की पहल पर जिले में ढाई सौ से अधिक टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। पोषण किट वितरण में उन्होंने क्षय रोगियों से कहा कि उनके परिवार य आस पड़ोस में यदि किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखते हैं तो वह सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क जांच केंद्र में जांच कराने को कहें। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इम्तियाज अहमद, डा. आरके चैरिहा, जिला समन्वयक क्षय रोग ज्ञान चंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।