फोर्स के साथ चेकिंग पर निकले सदर सीओ करारी कस्बा

कौशांबी मंझनपुर | करारी कस्बा में पाकेट चोर वाहन चोर चोरों के खिलाफ सीओ ने कस्बा बाजारों में फोर्स के साथ पैदल गस्त किया कई वाहनों को चेक किया कई संदिग्ध लोगों से की पूछ ताँछ बाजार में सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने फोर्स के साथ गस्त की सराहना की जारही करारी कस्बे का पैदल भ्रमण किया गया  भ्रमण के दौरान सीओ ने रोड पर कब्जा करने वालों को निर्देश दिया कि वह पट्टियों के बाहर ही सब्जी की दुकान व सामान लगाएं। इस दौरान सीओ ने संदिग्ध वाहनों को भी चेक किया और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे व वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए अपील किया। वहीं दुकानों पे जाकर सीसी टीवी कैमरे को भी लगाने के लिए अपील किया और कहा सीसी टीवी फुटेज लगाने से आपको ही फायदा है और आप सुक्षित रहेंगे अपराधियों की धर पकड़ के लिए अधिकारियो की भी मदद होगी सीसी टीवी फुटेज लगाने से अपराधियों के हौसले भी पस्त होंगे ।