बांदा में 8 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार

बांदा।एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। कानूनगो ने जमीन के सीमांकन के लिए रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। सोमवार को एंटी करप्शन की 9 सदस्यीय टीम ने जाल बिछाकर कानूनगो को पकड़ लिया।थाना कोतवाली देहात के महोखर ​​​​​के रहने वाले निरंजन कुमार चक्रवर्ती पुत्र महावीर प्रसाद उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिवेणी में सहायक अध्यापक हैं। उन्होंने अपनी जमीन के सीमांकन के लिए उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। उपजिलाधिकारी की ओर से कानूनगो होरीलाल वर्मा को सीमांकन का आदेश दिया गया।जमीन के सीमांकन के लिए कानूनगो ने निरंजन कुमार से 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। इसकी सूचना उन्होंने एंटी करप्शन अधिकारियों को दी। सोमवार को लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर कानूनगों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निरंजन चक्रवर्ती, इश्तियाक वारसी के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे उधर,यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक विक्रांत पटेरिया ने बताया कि यूटा अब तक पूरे प्रदेश में 196 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई है। इसके अलावा बुंदेलखंड में दो दर्जन से ज्यादा बांदा जनपद में 6 कर्मचारी व अधिकारी यूटा की रडार पर हैं। शीघ्र ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी