सीडीओ की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने हेतु विशेष पखवाड़ा के संबंध में बैठक हुई आयोजित

देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने हेतु विशेष पखवाड़ा के संबंध में बैठक की गयी। बैठक में आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने हेतु कार्य योजना का प्रारूप तैयार किया गया, इस दौरान छूटे हुए लाभार्थियों का डाटा जिला पंचायत राज अधिकारी,  जिला पूर्ति अधिकारी, सी०एस०सी० मैनेजर को प्रेषित किया गया तथा साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु प्रत्येक ग्राम सभावार राशन कोटेदार की दूकान पर जन सेवा केन्द्र द्वारा कॅम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया गया तथा इस कार्य में सहयोग के लिए ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और राशन कोटेदारों का सहयोग लेते हुए समस्त छूटे हुए अन्त्योदय राशन कार्डधारकों के परिवार के सभी सदस्यों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देवरिया से अपेक्षा किया गया कि इस कार्य में  जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए उनसे भी सहयोग की अपील भी किया जाये। इस कार्य की दैनिक प्रगति की समीक्षा कार्यालय में सायं 07:00 बजे प्रतिदिन की जायेगी जिसमें समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।