चहनियां,चंदौली।श्याम दास जी महाराज के आयोजकत्व में पूरा गणेश स्थित बुढऊ बाबा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह के चौथे दिन मंगलवार को कथा वाचिका वृन्दावन से पधारी शिव ज्योति किशोरी जी ने बामन अवतार, रामावतार सहित विष्णु के सभी 24 अवतारों की कथा का श्रवण कराया। कथा के बीच श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। कहा कि एक दृश्य से हमारा पूरा आचरण बदल सकता है। इसलिए आंख और कान सभी पर नियंत्रण होना बेहद जरूरी है। नर्क से बचने का एकमात्र सरल तरीका है कि भागवत भजन। जो जीव भगवत भजन करेगा, जो भगवान के नाम में विश्वास रखता है वो आसानी से भव सागर से तर जाता है। भगवान पर जितना विश्वास करोगे उतना ही अच्छा है। कथा के दौरान कथा वाचिका शिव ज्योति किशोरी जी ने कहा कि सदा अपने नेत्र, श्रवण और वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। क्योंकि जैसा हम सुनते हैं, देखते हैं, ठीक वैसा ही आचरण करते हैं। ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप क्या देख रहे हैं, क्या सुन रहे हैं। देखना और सुनना अगर सुधरा हुआ हो, अच्छा हो तो व्यक्ति कभी गलत रास्ते पर नहीं जाएगा। जो उचित हो हमेशा वहीं देखो और सुनो। भगवान के नाम का आश्रय लो, सत्संग करो, वहीं हमारे साथ जाएगा। कथा व्यास ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर भगवान कृष्ण की बाललीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग का वृतांत सुनाया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश प्रसाद, अरूण प्रसाद, मदन साहनी, राजकुमार यादव, रोलू यादव, मुलायम यादव सहित तमाम ग्रामीण श्रोतागण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post