गन्ने के अच्छे उत्पादन के लिए किसानों को दी गई जानकारियां

बहराइच। विकास खण्ड फखरपुर के भिलौरा काजी, जगतापुर, छपरतला, व अँगनापारा में गन्ना फसल का सर्वे निरीक्षण व अन्य कार्य जो इस समय गन्ने की फसल में किसान कर रहे है उनका निरीक्षण पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान देखने को मिला कि कुछ किसान गन्ने की अच्छी खेती कर रहे है लेकिन अभी भी अधिकतर किसान अपनी खेती में लापरवाही कर रहे है ऐसा बिल्कुल न करे। क्योकि अब खेती एक व्यापार बन चुका है। समय की मांग है कि खेती पर विशेष रूप से प्राथमिकता पर ध्यान दे जिससे आपका परिवार और ग्रामो का विकास अच्छी तरह हो सके। यदि उत्पादन कम होगा तो आमदनी भी कम होगी। श्री राठी ने किसानो को जागरूक करते हुए बताया कि अपनी गन्ने की पेडी पौधा फसल में तत्काल पानी लगाए। यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करे, खरपतवार नियंत्रण एवं कल्लो के विकास के लिए जुताई, गुड़ाई करते रहे। गन्ना किसान बरसात से पहले यह काम गन्ने की फसल में जरूर कर ले और बरसात से पहले हल्की मिट्टी माह मई में और पूरी मिट्टी माह जून में गन्ने की लाइनो में चढ़ाये जिससे गन्ना फसल गिरने की संभावना कम होगी। जिससे बरसात के समय गन्ने की अच्छी बढ़वार होगी और अच्छा उत्पादन मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की सर्वे कार्य गन्ना सुपरवाइजर द्वारा अलग-अलग ग्रामो में किया जा रहा है। गन्ना किसान मौके पर रहकर अपनी फसल का सर्वे सुनिश्चित करे जिससे गन्ना आपूर्ति में कोई परेशानी ना आए। निरीक्षण के समय पारले मिल के गन्ना अधिकारी रुचिन, अखंड, शक्ति, दिनेश, सरनाम, प्रवेश, अमर बहादुर, अजीत सहित काफी संख्या में गन्ना किसान मौजूद रहे।