विद्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई

बहराइच। टिकोरा मोड़ स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन शौर्य सेवा सदन के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुकुल के संस्थापक, प्रबंधक एवं हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी और नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष सीमा जागरण मंच नूतन महेश्वरी, डॉ जी. सिंह, आस्था पैथोलॉजी रहे। सर्वप्रथम स्थानीय जनपद के कवियों ने महाराणा प्रताप की जयंती पर खास प्रस्तुति की। इसकी शुरुआत रामकरन शैलानी ने की। इस दौरान आशुतोष श्रीवास्तव, विमलेश जायसवाल, योगेंद्र मिश्रा योगी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी मृदुल, अयोध्या प्रसाद शर्मा नवीन, देशराज सिंह, गुलाब चंद्र जायसवाल आदि कवि उपस्थित रहे। तत्पश्चात कार्यक्रम में पहुंच कर अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में पालमपुर (इकोनॉमिक्स) और गुरुकुल मॉडल को प्रथम स्थान मिला। प्रोजेक्टर, स्वच्छ भारत, वॉटर व्हील मैथड को दूसरा और प्रदूषण मॉडल, वॉटर अलार्म, सिंपल हाउस, वॉटर साइकिल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। तदोपरांत, कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। बच्चों ने भी कुछ कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें अथर्व सिंह ने महाराणा प्रताप पर इंग्लिश स्पीच बोली तो वहीं चंदन और अनुराग ने अपने रैप से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले बच्चों के साथ पूरे साल एकेडमिक्स से लेकर खेलकूद वाले बच्चों को भी मेडल और ट्रॉफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। समर प्रताप सिंह ने गुरुकुल का नाम झांसी में भी रोशन कर दिया। बॉक्सिंग में बहराइच से इकलौते मेडल प्राप्त करने वाले छात्र बने। इनको भी एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, जिला महामंत्री रणधीर सिंह, मण्डल मीडिया प्रभारी बृजेश मिश्रा, जिला उपाध्यक विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण, छा़त्र-छात्राएं व अभिभावगण मौजूद रहे।