पत्रकार सुलभ हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराए योगी सरकार:प्रियंका

नयी दिल्ली|कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव हत्याकांड की केंद्रीय जांच ब्यूरो ;सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।श्रीमती वाड्रा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि श्री सुलभ श्रीवास्तव ने पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि अवैध शराब पर उनकी खबर से शराब माफिया नाराज हैं इसलिए उन्हें अपने और अपने परिवार की चिंता है लेकिन उनके इस आग्रह पर ध्यान नहीं दिया गया।उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब माफिया और प्रशासन के बीच गठजोड़ है। गठजोड़ के कारण शराब माफिया निडर होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन उनके खिलाफ आने वाली किसी भी शिकायत पर ध्यान नहीं देता है। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
कांग्रेस महासचिव ने अपने पत्र में लिखा एबीपी न्यूज के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की जनपद प्रतापगढ़ में 13 जून की रात संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई। वे एक न्यूज कवर करके घर वापस लौट रहे थे। खबरों के अनुसार वे एक ईंट भट्ठे के पास मृत मिले। उनके सिर पर गहरी चोट के निशान थे।