लैपटॉप पाने से छात्रायें खुशी गदगद

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर प्रोफेसर रामनाथ पांडेय महिला महाविद्यालय मे एमए द्वितीय वर्ष के 25 छात्राओं को मंगलवार को कॉलेज के सचिव एवम् मुख्य अतिथि प्रकाश पांडेय द्वारा लैपटॉप वितरित किया गया। इस अवसर पर डिग्री कालेज के सचिव एवम् मुख्य अतिथि प्रकाश पांडेय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की जितनी सराहना की जाय कम है। लैपटॉप मिलने से छात्राओं को अपने शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने में मदद मिलेगी। इस दौरान प्राचार्य डा0 मंजूलता सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल सराहनीय है। आज के युग में बच्चो को डिजिटल सुविधा से जोड़ना बेहद जरुरी है जिसे प्रदेश सरकार ने स्मार्टफोन छात्रों को देकर पूरा किया है। इसकी जितनी सराहना की जाय कम है। स्मार्टफोन पाने से बच्चो को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने मे सुविधा होगी। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा 0 कमलेश पांडेय, डाक्टर पवन सिंह, ज्योति पांडेय, चंदन सिंह, दीपकमणि त्रिपाठी, प्रमेन्द्र विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।