भारत के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी : जोसेफ

कोलकाता। आईलीग फुटबॉल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेलने वाले कैरिबियाई खिलाड़ी मार्कस जोसेफ के अनुसार भारतीय फुटबॉल लगातार बेहतर हो रहा है। जोसेफ के अनुसार भारत के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिनके खेल में लगातार निखार आता जा रहा है। इस फुटबॉलर ने कहा कि भारत के कोलकाता में लोगों को इस खेल की अच्छी समझ होने के साथ ही इसके प्रति जुनून भी है। साथ ही कहा कि आईलीग में खेलकर उन्हें अच्छा अहसास हुआ है। फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो विभिन्न भाषाओं के लोगों को जोड़ रहा है। आईलीग के अलावा शुरु हुआ इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) भी एक अच्छे स्तर का टूर्नामेंट है। अच्छे स्टेडियमों में इसका आयोजन हो रहा है। इसके मैदान ओर रेफरी भी काफी बेहतर स्तर वाले हैं। जोसेफ अपने तेजी से गोल करने के अंदाज के कारण कैरिबियाई फुटबॉल में छाये हुए हैं।