विकास कार्यो की प्रगति धीमी पर डीपीआरओ का रूका वेतन,कईयों कारण बताओ नोटिस

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यक्रमों व मुख्य मंत्री के प्राथमिकता से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा किया। इस दौरान विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विभाग का कार्य करने में सम्बन्धित विभाग की वजह से कार्य बाधित हो रहा हों, तो आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को पूरा किया जाय। समीक्षा के दौरान पाया कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा विकास कार्यों में प्रगति काफी धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। इसी प्रकार से डी0सी0 मनरेगा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग मीरजापुर द्वारा कार्य में प्रगति धीमी पड़ने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियोें को दियें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभाग द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उनमें शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, निर्धारित समयावधि के अन्दर कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से हर हाल में पूर्ण करायें। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या होती है, तो सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को किया जाये, जरूरत पड़ने पर समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी को भी अवगत कराते हुए समस्या का हल निकाला जाये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए जिन अधिकारियों को जाॅच हेतु लगाया गया है, वह समय से निष्पक्ष ढंग से आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। आवास कार्य को पूरा करें, धन के अभाव हो, तो लाभार्थी से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाये। निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करते हुए तेजी लायें और निर्धारित समय के अन्दर कार्य को पूर्ण करते हुए सम्बन्धित को हैण्डओवर किया जाये। बैठक में आयुष्मान भारत, कृषि बीज उर्वरक, रसायन, गौवंश, पशु टीकाकरण, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी व ग्रामीण, मनरेगा, पेेंशन योजना (पति के मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला,वृद्धावस्था, दिव्यांगजन सशक्तीकरण आदि), प्रधान मंत्री आवास योजना, पेयजल (हैण्डपम्पों का अधिष्ठान एवं रिबोर), राशन कार्ड आदि योजनाओं के तहत संचालित कार्याें का समीक्षा करते हुए पात्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य शत्-प्रतिशत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने पात्रों,ग्रामीणों के घरों तक संचालित योजना को पहुंचना, वर्तमान में चल रहे विकास कार्यक्रमों का फीड बैक लेना, नई पहलुओं को अपनाना आदि महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा समीक्षा करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। बैठक में डाॅ0 अमित पाल शर्मा मुख्य विकास अधिकारी, रामबाबू त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी, डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर0एस0 मौर्या परियोजना निदेशक, ए0के0 जौहरी डीसीएनआरएल, ओ0पी0 यादव जिला अर्थ एवं संख्याधिकरी, ए0के0 गुप्ता उप निदेशक कृषि, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।