महिला सशक्तिकरण में आरसेटी का एक और कदम

बहराइच। इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 06 दिवसीय बीसी सखी (बैंक मित्र) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि रवीन्द्र सिंह, मण्डल प्रमुख इण्डियन बैंक बहराइच, अमित गौरव, अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक बहराइच द्वारा आशीष कुमार गुप्ता निदेशक की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में कुल 30 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर बीसी केन्द्र स्थापित करने एवं वित्तीय सुविधा का लाभ जन-जन पहुचाने के लिये प्रेरित किया। उन्होने कहा इससे आप लोग आत्म निर्भर बनेगी साथ-साथ अपने-अपने ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन का लक्ष्य प्राप्त कर देश के विकास में भी योगदान करेगी। उन्होंने अपने कर कमलों द्वारा प्रशिक्षण का सहभागिता प्रमाण पत्र भी वितरित किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को एक ग्राम पंचायत एक बीसी के अन्र्तगत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा प्रशिक्षण के लिये भेजा गया था। सभी महिलाएं विभिन्न ब्लाक के अन्र्तगत विभिन्न समूहों से जुडी हुई है।