मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, सौपा ज्ञापन

चित्रकूट। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के पदाधिकारियों ने प्रांतीय आवाहन पर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यालय के डीआईओएस कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा है।सोमवार को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामनरेश की अगुवाई मे शिक्षकों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध जताया है। कहा कि मांगें पूरी की जाए। मुख्यमंत्री संबोधित जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपे ज्ञापन में कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। जब तक पेंशन बहाल नहीं की जाती तब तक एनपीएस के प्राविधानों को शीघ्र क्रियान्वित किया जाए। जनपद में एनपीएस के नियोक्ता अंशदान तथा ब्याज की धनराशि शिक्षकों के खातों में भेजें। एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त किए गए शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करें। केन्द्रीय कर्मियों के लिए 30 मार्च 2021 को निर्गत अधिसूचना के शेष समस्त प्राविधानों को प्रदेश के एनपीएस से आच्छादित सभी शिक्षकों व कर्मचारियों पर लागू किया जाए। शासनादेश के अनुरूप एनपीएस खाते से अग्रिम निकासी की सुविधा मिले। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से संलग्न प्राईमरी व संस्कृत विद्यालयों में एक अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षकों का प्रोन नंबर आवंटन, अभिदाता नियुक्त अंशदान कटौती कराते हुए चालू कराए जाए। इस मौके पर शिवानंद सिंह, मनोज कुमार पांडेय, आलोक कुमार, अनूप अग्रहरि, दयाराम, अवनीश कुमार, शिवशंकर, प्रेमचन्द्र सिंह, आदित्य कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।