लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास शहरी का लाभ दिलाने के लिए दो दिवसीय कैम्प का हुआ आयोजन

देवरिया । नगर पालिका परिषद बरहज के पचौहा, पलिया, मइलौटा, बारी टोला, उजरा मोहांव, भोराव, लवरछी, गडसरा, बालू छापर, रगरगंज के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास शहरी का लाभ दिलाने के लिए कैम्प का आयोजन नगरपालिका परिषद बरहज पर किया गया, जिसका उद्घाटन बरहज विधायक दीपक कुमार मिश्रा(शाका) ने किया। कैम्प में लोगो ने उत्साहपूर्वक आवेदन किया। इस अवसर पर बरहज विधायक ने सभी आवेदनकर्ताओं को अपना मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराते हुए कहा कि इस निःशुल्क योजना का लाभ लेने में यदि किसी किस्म की अनियमितता हो तो सीधे इस नम्बर पर शिकायत करें। यह योजना गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना है। इसका लाभ सभी पात्र जनो तक बिना भेदभाव पहुॅचना चाहिए। किसी भी स्तर पर कोई शिकायत न आये, इसका पूरा ध्यान रखा जाये।           अध्यक्ष/मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द ने कहा कि शासन द्वारा निर्देश के क्रम में आज यह दो दिवसीय कैम्प आयोजित हुआ तथा कल भी इस कैम्प का आयोजन होगा। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/परियोजना निदेशक डूडा कुंवर पंकज ने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों को जांच कर 15 मई तक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा इसकी जांच की जायेगी, जिसमें डीपीआर कन्सल्टेन्ट भी जांच में शामिल होगें। लाभार्थियों की संख्या कर्टलमेन्ट/अभ्यर्पण से ज्यादा नही हो तथा झोपडी, टीन सेट, कच्चा मकान के साथ विधवा/तलाक सुदा/बेघर, दिव्यांग को प्राथमिकता दी जायेगी। आयोजित कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डूडा विनोद कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी बरहज गजेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गौरा बरहज सी के पाण्डेय, प्रधाानमंत्री आवास योजना शहरी के जिला समन्वय के धनन्जय कुमार मल्ल, सदस्य एवं अन्य जन सामान्य गण आदि उपस्थित रहे।