न्यू मैक्सिको में तेज हवाओं के कारण जंगल की आग पर नियंत्रण हुआ मुश्किल

लास वेगास । अमेरिका के न्यू मैक्सिको में जारी तेज हवाओं के कारण जंगल में लगी भीषण आग और बढ़ गयी है। ऐसे में इस आग को रोकने का प्रयास कर रहे दमकम कर्मियों की पेरशानियां और बढ़ गईं। राहत की बात यह है कि इसके करीब रह रहे इलाकों के लोग सुरक्षित है। दमकल विभाग के प्रवक्ता टोड अबेल ने कहा, ‘‘यह काफी चुनौतीपूर्ण दिन रहा। हवाएं बेहद तेज चल रही थीं और इससे हमारे लिए आग प काबू पाना कठिन हो गया।’’ न्यू मैक्सिको की आबादी करीब 13,000 है हालांकि अबेल ने कहा कि पूर्वी हिस्से में हालात अब नियंत्रण में हैं। हालांकि, उत्तरी और दक्षिणी छोर पर आग अब भी लगी हुई है और दमकल कर्मी लगातार उसे काबू करने के प्रयास कर रहे हैं। करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस आग के कारण 20,000 से अधिक संरचनाओं पर खतरा मंडरा रहा है। पिछले दो सप्ताह में आग के कारण 300 से अधिक मकान तबाह हो चुके हैं।