औगासी पुल का निर्माण पूरा, दौड़ने लगे वाहन

बांदा। बबेरू क्षेत्र के औगासी स्थित यमुना नदी पर पक्के पुल का निर्माण कार्य पिछले 11 वर्ष पहले शुरू हुआ था लेकिन इसकी गति बेहद धीमी रही। भाजपा सरकार में बबेरू के पूर्व विधायक ने काफी प्रयास कर पुल निर्माण का कार्य एक बार फिर शुरू कराया जो अब बनकर तैयार भी हो गया है और वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया गया है लेकिन पुल का अभी औपचारिक उद्घाटन बाकी है।बांदा और फतेहपुर जिले को जोड़ने के लिए बबेरू क्षेत्र के औगासी स्थित यमुना नदी पर बसपा सरकार में तत्कालीन लोनिवि मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पुल निर्माण के लिए न केवल पूरी धनराशि जारी की बल्कि आनन-फानन काम भी शुरू करा दिया लेकिन बसपा सरकार के बाद इस पुल की किसी ने सुधि नहीं ली। भाजपा सरकार में यहां से विधायक रहे चन्द्रपाल कुशवाहा ने फिर से इस आधे-अधूरे पुल निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कराया, तब कहीं जाकर अब पुल निर्माण का कार्य पूरा हो गया है और वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि उद्घाटन की औपचारिकता अभी बाकी है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उपमुख्यमंत्री के जरिए ही इस पुल का उद्घाटन कराया जाएगा।