दुर्घटओं को रोकने के लिए प्रशिक्षण में दी आई-रेड एप्लीकेशन की जानकारी

बांदा। पुलिस लाइंस सभागार में शुक्रवार को आयोजित यातायात संबंधी प्रशिक्षण में फील्ड पुलिस अधिकारियों को आई-रेड एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी गई, इसके साथ ही उन्हें दुर्घटना के बाद की जाने वाली कार्यवाही के टिप्स भी दिए गए।पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह की मौजूदगी में आयोजित प्रशिक्षण में फील्ड पुलिस अधिकारियों को आई-रेड एप्लीकेशन के बारे में बताया गया कि उन्हें इसके जरिए सड़क दुर्घटनाओं का डाटाबेस तैयार कर सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लानी है। एप के माध्यम से ज्यादा दुर्घटना वाली मार्गों और स्थानों को चिन्हित कर सड़क जागरूकता अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर चर्चा की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे।