जलभरान के साथ सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा हुयी शुरू

चहनियां। क्षेत्र केa पूरा गणेश स्थित बुढऊ बाबा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह की शुरुआत पहले दिन जलभरान के साथ हुई। जिसमें 105 कुंवारी कन्याएं सिर पर जल कलश लेकर गंगा तट पर गयी। जहां से जल भरकर कथा स्थल पर वापस लौटी। इस दौरान गाजे बाजे के साथ गीत गाते हुए महिलाएं व अन्य ग्रामीण साथ साथ चल रहे थे। पूरा गणेश स्थित बुढऊ बाबा मन्दिर में आयोजित सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह रविवार से शुरू होकर आगामी शनिवार को यज्ञ भण्डारे के साथ पूर्ण होगी। जिसकी शुरुआत जलभरान के साथ हुई। जिसमें गांव क्षेत्र की 105 कुवांरी कन्याएं सिर पर कलश रखकर गाजे बाजे के साथ गांव की अन्य महिलाओं के साथ मंगल गीत गाते हुए गांव का भ्रमण कर लोगों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया। कथा वाचक वृंदावन धाम से पधारी शिव ज्योति किशोरी जी ने कथा के पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य, भागवत कथा श्रवण से होने वाले लाभ, सनकादिक ऋषियों की वार्ता का श्रवण कराया। इस दौरान मुख्य आयोजक श्याम दास जी महाराज ने कथा वाचिका को व्यास पीठ पर प्रतिष्ठित कराते हुए व्यास पूजन किया। कथा श्रवण के दौरान मुख्य रूप से सरपंच कल्लू राम, बाल किशुन यादव, राजेश सिंह, मदन साहनी, दिनेश प्रसाद, अरूण प्रसाद, राजकुमार यादव, रोलू यादव सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Zoomed out of item.