छा़त्र-छात्राओं को विधायक ने बांटे टैबलेट

बहराइच। रूपईडीहा स्थित बाबू बासुदेव सिंह स्मारक महाविद्यालय में शुक्रवार को टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे नानपारा विधायक ने 96 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। विकास खंड नवाबगंज के रूपईडीहा जैतापुर में बाबू बासुदेव सिंह स्मारक महाविद्यालय में शुक्रवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नानपारा विधायक राम निवास वर्मा रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र टेबलेट का सही प्रयोग कर शिक्षण कार्य को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इससे ऑनलाइन शिक्षा के साथ इसमें पाठ्य सामग्री फाइल भी बना सकते हैं। इसका उपयोग कभी भी कर सकते हैं। उन्होंने मौजूद लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान नवाबगंज ब्लाक प्रमुख जे.पी.सिंह, प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह, संरक्षक राजन सिंह, दिग्विजय सिंह राणा, सौरभ वर्मा, राकेश सिंह, अतुल सिंह (अंकुर), रमेश सिंह, श्वेता सिंह, सत्यदेव सिंह, प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राओं सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।