विकास कार्यों की डीएम ने की बिन्दुवार समीक्षा

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा, कर करेत्तर राजस्व की बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने बिजली विभाग, जल निगम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, सामुदायिक शौचालय, कायाकल्प, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएचएम, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक विभाग, शादी अनुदान, कन्या सुमंगला, आंगनबाड़ी भवन, वन विभाग, उद्योग समिति, बेसिक शिक्षा विभाग, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री स्वरोजगार कार्यक्रम, जिला ग्राम उद्योग, गोदाम, एकीकृत सरकारी योजना, गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन आदि विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी विकास कार्य कराए जाए वह शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। नहीं तो क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।